‘पास द मैसेज टू किक आउट कोरोना वायरस’ अभियान में लोगों को हाथ धोने, खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखने, चेहरा नहीं छूने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।
इस अभियान में छेत्री के अलावा लियोनेल मेस्सी, विश्व कप विजेता फिलीप लाम, इकेर सेसिलास और कार्लेस पुयोल शामिल है।
फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेंटिनो ने कहा, ‘हमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक टीम के रूप में काम करना होगा। फीफा ने डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर यह प्रयास किया है। मैं दुनिया भर के फुटबॉल जगह से इस संदेश को आगे बढाने का आग्रह करता हूं।’