सिंधू नहीं, बैडमिंटन में अब जोड़ी नंबर 1 जिताएगी ओलंपिक मेडल

WD Sports Desk

मंगलवार, 5 मार्च 2024 (13:00 IST)
भारत के मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने सोमवार को कहा कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की नंबर एक युगल जोड़ी ओलंपिक पदक जीतने की प्रबल दावेदार होगी और दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू भी सही लय में आ रही हैं और वह फिर से पेरिस में पदक दिला सकती हैं।

चोट के बाद वापसी करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने भारतीय महिला टीम को बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया।

वहीं सात्विक और चिराग का सफर भी स्वप्निल रहा जिसमें उन्होंने 2023 चाइना ओपन और मलेशिया ओपन सुपर 1000 तथा इंडिया ओपन सुपर 750 में लगातार खिताब जीते जिससे वह इस सत्र में दुनिया की नंबर एक युगल जोड़ी बन गये।

गोपीचंद ने ‘रेवस्पोर्ट्स स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव’ की घोषणा के दौरान कहा, ‘‘यह कहना सही होगा कि दुनिया के नंबर एक जोड़ी के तौर पर वे निश्चित रूप से शीर्ष स्तर पर जीतने के दावेदार हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी जोड़ी मजबूत है और जब भी वे कोर्ट पर कदम रखते हैं तो वे प्रबल दावेदार होते हें। आज अगर मुझे सभी देशों में खेलों में किसी भी एक प्रबल दावेदार जोड़ी को चुनना हो तो वह सात्विक और चिराग की जोड़ी होगी। ’’

पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल पदकों की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव का समय है तो हर कोई बड़ी संख्या का अंदाजा लगा रहा है। लेकिन मैं संख्या नहीं बता सकता, लेकिन मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से पिछली बार से ज्यादा होगी। ’’

Pullela Gopichand at RevSportz Trailblazers Conclave 2

Pullela Gopichand spoke about the significance of gathering athletes and coaches from different sports at the RevSportz #TrailblazersConclave2.

The Indian Badminton Team Chief Coach said Satwik-Chirag is prepared to beat… pic.twitter.com/8YMgZiqze7

— RevSportz (@RevSportz) March 4, 2024
सिंधू के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि सिंधू ने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है और मेरा मानना है कि वह सही लय में चल रही है। अगले कुछ महीने महत्वपूर्ण होंगे।उन्होंने कहा, ‘‘वह पहले सुपानिडा काटेथोंग से हार चुकी थी इसलिये फाइनल में उसे हराना शानदार जीत रही। ’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी