भारत की 2 स्टार और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल तथा पीवी सिंधू को तैयार करने वाले गोपीचंद ने कहा कि उनकी टीम इस बार बैडमिंटन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा कर रही है, लेकिन इसके लिए तैयारियों को पक्का करना अहम होगा।
विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद से सिंधु लगातार 5 टूर्नामेंटों के शुरुआती दौरों में बाहर हो गईं। वे चाइना ओपन, चाइना ओपन सुपर 1000, कोरिया ओपन, डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन के भी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी हैं।
हालांकि गोपीचंद मानते हैं कि अच्छी तैयारी से खिलाड़ी अपनी लय वापस हासिल कर सकते हैं। सरकार के 'खेलो इंडिया' टूर्नामेंट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि 'खेलो इंडिया' जैसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों को तैयारी करने और मंच प्रदान करने में मददगार होते हैं। 'खेलो इंडिया' का तीसरा संस्करण 10-22 जनवरी तक गुवाहाटी में आयोजित होगा।