गोल्ड कोस्ट। भारत ने गजब का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की मजबूत टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में बुधवार को 4-3 से पराजित कर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत की 4 मैचों में यह तीसरी जीत रही और वह 10 अंकों के साथ पूल बी की तालिका में चोटी पर रहा। इंग्लैंड 4 मैचों में 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गईं। गत 2 बार के उपविजेता भारत का सेमीफाइनल में पूल ए की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा जबकि इंग्लैंड का पूल ए की नंबर एक टीम और पिछले 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ने से बचने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में हराना था और मनप्रीत सिंह की सेना ने यह कामयाबी हासिल कर ली। भारतीय पुरुष टीम तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से बच गई लेकिन भारतीय महिला टीम का गुरुवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। पुरुष सेमीफाइनल 13 अप्रैल को खेले जाएंगे। मैच काफी रोमांचक रहा और पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।
इंग्लैंड ने 17वें मिनट में डेविड कोंडोन के मैदानी गोल से बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने इस बढ़त को आधे समय तक बरकरार रखा। भारत ने काफी कोशिशें कीं लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी। आखिर कप्तान मनप्रीत ने 33वें मिनट में बेहतरीन गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया। पहले 3 क्वार्टर तक स्कोर 1-1 से बराबर था। आखिरी 10 मिनट में रोमांचक खेल हुआ और इस दौरान दोनों टीमों ने 5 गोल दागे। भारत को 51वें मिनट में रूपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर बढ़त दिला दी।