राष्ट्रमंडल खेल : मुक्केबाजों को अच्छा ड्रॉ, मैरी पदक से एक जीत दूर

बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (17:51 IST)
गोल्ड कोस्ट। सीरिंज प्रकरण से राहत पाने वाले भारतीय मुक्केबाजों को गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अच्छा ड्रॉ मिला है और पहली बार इन खेलों में पदक की तलाश में उतरी 5 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम पदक सुनिश्चित करने से सिर्फ 1 जीत दूर हैं।


लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और पिछले साल एशियाई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली मैरीकॉम पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में उतर रही हैं और उन्हें 8 अप्रैल को अपने 48 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की मेगन गॉर्डन से भिड़ना है।

भारत ने पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में मुक्केबाजी में 4 रजत और 1 कांस्य सहित 5 पदक जीते थे लेकिन इस बार भारत को अपने मुक्केबाजों से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार मैरीकॉम के वर्ग में सिर्फ 8 मुक्केबाज हैं और अपना पहला मुकाबला जीतते ही वे सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लेंगी। लेकिन मैरी की निगाहें इन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर लगी हुई हैं।

पदक की एक अन्य दावेदार और एशियाई चैंपियन एल. सरिता देवी (60) का मुकाबला किम्बर्ली गिटेंस से होगा। पदक के अन्य दावेदार विकास कृष्णन (75) बाई मिलने से सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जबकि पहली बार इन खेलों में उतरने जा रहे मनीष कौशिक (60) को भी बाई मिली है। सतीश कुमार 91 किग्रा से अधिक के वर्ग में बाई मिलने के कारण सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्हें भी पदक पक्का करने के लिए 1 जीत की जरूरत है।

पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पिंकी जांगड़ा (51) क्वार्टर फाइनल में 11 अप्रैल को इंग्लैंड की लीसा व्हाइटसाइड से भिड़ेंगी। इंडियन ओपन की स्वर्ण विजेता लवलीना बोर्गोहेन (69) बाई पाने के कारण अंतिम 8 में पहुंच गई हैं, जहां उनका सामना इंग्लैंड की सैंडी रेयान से होगा।

19 साल के नमन तंवर 91 किग्रा में 6 अप्रैल को अपने पहले मुकाबले में तंजानिया के हारुना मंहाडो से भिड़ेंगे जबकि दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले मनोज कुमार (69) गुरुवार को अपने अभियान की शुरुआत नाइजीरिया के ओसिता उमेह के खिलाफ मुकाबले से करेंगे।

मोहम्मद हुसामुद्दीन का 56 किग्रा में मुकाबला वानुतु के बो वारावारा से 7 अप्रैल को, गौरव सोलंकी का घाना के अनांग एम्पियस से 9 अप्रैल को और अमित पंघल का 49 किग्रा में घाना के तेते सुलेमानू से मुकाबला होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी