भारत बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में

शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (08:26 IST)
गोल्ड कोस्ट। भारतीय खिलाड़ियों ने बैडमिंटन में अपना दबदबा जारी रखते हुए शनिवार को यहां मॉरीशस को आसानी से 3-0 से हराकर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई। 
 
भारतीय खिलाड़ियों को अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई और उन्होंने आसानी से जीत दर्ज की। इनमें से कोई मैच आधे घंटे तक भी नहीं चला। 
 
भारत की तरफ से सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुरुआत की। उन्होंने पुरुष युगल के मैच में आतिश लुबाह और क्रिस्टोफर जीन पॉल को 26 मिनट में 21-12, 21-3 से हराकर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई। 
 
अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने महिला युगल के एकतरफा मैच में आरिली मेरी एलिसा एलेट और निकी चैन लैम को 21-8, 21-7 से शिकस्त दी। उन्होंने यह मुकाबला केवल 21 मिनट में जीता।
 
स्टार खिलाड़ी के श्रीकांत ने पुरुष एकल में जार्ज जुलियन पाल को आसानी से 21-12, 21-14 से हराकर भारत को अजेय बढ़त दिलाई। भारत सेमीफाइनल में सिंगापुर से भिड़ेगा जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी