8 बार का चैंपियन ब्राजील 12 साल बाद कोपा अमेरिका का फुटबॉल खिताब जीतने से अब 2 कदम दूर रह गया है। मेजबान ब्राजील ने यह टूर्नामेंट 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007 में जीता है।
जीसस ने निर्णायक पेनल्टी को गोल में बदला। ब्राजील की ओर से फिलीप कोटिन्हो, मार्किन्होज, विलियन और जीसस ने अपने प्रयासों को सफलतापूर्वक गोल में पहुंचाया। पैराग्वे की ओर से गुस्तावो गोमेज की पेनल्टी को बचा लिया गया जबकि डेरलिस गोंजालेज अपना प्रयास बाहर मार बैठे।
गोल का गतिरोध शूटआउट में जाकर टूटा और मेजबान टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। ब्राजील 5वीं बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और उसने इससे पहले 4 बार 1919, 1922, 1949 और 1989 में अपनी मेजबानी में कोपा अमेरिका का खिताब जीता था।