Covid-19 महामारी : साई प्रणीत ने 4 लाख रुपए का दान दिया

बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (19:54 IST)
नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए बुधवार को 4 लाख रुपए का दान दिया। 
 
स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक में स्थान पक्का कर चुके प्रणीत ने 3 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष और एक लाख रुपए तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान में दिए।
 
प्रणीत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैंने कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में 3 लाख रुपए और तेलंगाना राज्य मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का योगदान दिया है। 
 
उम्मीद है कि इस मुश्किल दौर में मेरा योगदान देश के काम आएगा।’ प्रणीत से पहले कई बैडमिंटन खिलाड़ी देश की इस लड़ाई में योगदान कर चुके हैं जिसमें 
ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू, लंदन खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप और मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद शामिल हैं।
 
अभी तक देश में इस वायरस से करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5100 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी