क्रिकेटर ईशांत ने 'स्लम दौड़' को दिखाई हरी झंडी

शनिवार, 8 जुलाई 2017 (18:14 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल, राज्य उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा और क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने शनिवार को यहां 'छठी स्लम युवा दौड़' को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, अरविंदर लवली सहित जिले के अध्यक्ष रमेश खन्ना भी मौजूद थे। आज की दौड़ हरी नगर बस डिपो से डीडीए स्टाफ क्लब जनकपुरी तक थी जिसमें हजारों युवाओं ने भाग लिया। 
 
गोयल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ दौड़ नहीं बल्कि एक न्यू इंडिया की तरफ अग्रसर युवा शक्ति का स्वरूप है। यदि हम युवा शक्ति को बल देना चाहते हैं तो ऐसे ही खेलों के कार्यक्रमों द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया जा सकता है और उन्हें ड्रग्स, हिंसा जैसी नकारात्मक गतिविधियों से बचाया जा सकता है।
 
खेलमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द हम इन बस्तियों में युवाओं की टीमें बनाएंगे और विभिन खेल जैसे फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन आदि की प्रतियोगिताएं भी रखेंगे। इससे हमें भविष्य के खिलाड़ियों को खोजने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
 
जयंत सिन्हा ने खेल मंत्रालय के स्लम युवा दौड़ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा शक्ति को खेल से जोड़ने और उनके टैलेंट को सही दिशा देने के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। स्लम युवा दौड़ स्लम गोद अभियान के तहत कराई जा रही है जिसमें खेल मंत्रालय और उसके अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन मिलकर पूरी दिल्ली में ऐसी दौड़ों का आयोजन कर रहे हैं।
 
रविवार को होने वाली दौड़ में ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मालिक और सांसद रमेश बिधूड़ी युवाओं का जोश बढ़ाने के लिए शामिल होंगे। यह दौड़ तुगलकाबाद गांव किले से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तक होगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें