रोनाल्डो के अलावा सेसीमिरो ने 61वें और एसेंसियो ने 90वें मिनट में रियाल के लिए गोल दागे। इटली की जेवेंटस की तरफ क्रोएशिया के फॉरवर्ड मारियो मैंडज्किच ने 27वें मिनट में ओवरहेड किक लगाकर टीम के लिए एकमात्र गोल किया। खिताबी मुकाबले में और कोई गोल नहीं हो सका और रियाल मैड्रिड ने 4-1 से मुकाबला जीतकर खिताब अपने पास बरकरार रखा।
रोनाल्डो पिछले 12 महीनों में 2 चैंपियंस लीग खिताब, पुर्तगाल के साथ 1 यूरोपियन चैंपियनशिप और 1 स्पेनिश लीग खिताब, विश्व कप और फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने 3 फाइनल रियाल मैड्रिड के साथ और 1 मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जीते हैं। (वार्ता)