रोनाल्डो के गोल से रीयाल मैड्रिड जीता

रविवार, 26 नवंबर 2017 (12:17 IST)
मैड्रिड। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 1 महीने से अधिक समय में पहले ला लीगा गोल की बदौलत रीयाल मैड्रिड ने मलागा को 3-2 से हराकर शीर्ष पर चल रहे बार्सिलोना और अपने बीच के अंतर को 7 अंक तक सीमित कर दिया।
 
मैच खत्म होने से 15 मिनट पहले रोनाल्डो की पेनल्टी को रॉबर्टो ने बचा लिया था लेकिन इस दिग्गज फुटबॉलर ने रिबाउंड पर गोल दाग दिया जिसके बाद उनके चेहरे पर राहत के भाव साफतौर पर देखे जा सकते थे। एटलेटिको मैड्रिड ने एंटोनी ग्रिजमैन और केविन गेमेइरो के 2-2 गोल की बदौलत लेवांटे को 5-0 से हराया।
 
रीयाल मैड्रिड और एटलेटिको मैड्रिड दोनों के 13-13 मैचों में समान 27 अंक हैं। मैड्रिड की ये दोनों टीमें अब लीग की 2 शीर्ष टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में वेलेंसिया के खिलाफ बार्सिलोना की हार की उम्मीद कर रही होंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी