मैच खत्म होने से 15 मिनट पहले रोनाल्डो की पेनल्टी को रॉबर्टो ने बचा लिया था लेकिन इस दिग्गज फुटबॉलर ने रिबाउंड पर गोल दाग दिया जिसके बाद उनके चेहरे पर राहत के भाव साफतौर पर देखे जा सकते थे। एटलेटिको मैड्रिड ने एंटोनी ग्रिजमैन और केविन गेमेइरो के 2-2 गोल की बदौलत लेवांटे को 5-0 से हराया।