रीयाल ने खेला ड्रॉ, जिदान के बेटे ने किया पदार्पण

रविवार, 20 मई 2018 (16:31 IST)
मैड्रिड। जब तक स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर थे तब तक रीयाल मैड्रिड की चैंपियंस लीग फाइनल की रिहर्सल अच्छी तरह से आगे बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद विल्लारीयाल ने 2 गोल करके ला लिगा का यह मैच 2-2 से बराबर किया।
 
 
गेरेथ बेले और रोनाल्डो ने शनिवार को एस्टाडियो डे लो सेरेमिका में खेले गए इस मैच में गोल करके रीयाल को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। 1 घंटे का खेल समाप्त होने के तुरंत बाद रोनाल्डो और लुका मोड्रिच को बाहर बुला दिया गया जिसके बाद विल्लारीयाल ने शानदार वापसी की।
 
रोजर मार्टिनेज ने कॉर्नर के शीर्ष से बेहतरीन गोल दागा जबकि सामू कास्टिलेजा ने मैच समाप्त होने से 5 मिनट पहले बराबरी का गोल किया। कास्टिलेजा ने लुका जिदान की हिचकिचाहट का पूरा फायदा उठाकर यह गोल दागा। जिनेदिन जिदान के 20 वर्षीय बेटे लुका का रीयाल की तरफ से यह पदार्पण मैच था।
 
जिदान सीनियर ने बाद में कहा कि मैं उसके पदार्पण से खुश हूं। यह उसके और उसके कोच के लिए महत्वपूर्ण दिन था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी