रोजर मार्टिनेज ने कॉर्नर के शीर्ष से बेहतरीन गोल दागा जबकि सामू कास्टिलेजा ने मैच समाप्त होने से 5 मिनट पहले बराबरी का गोल किया। कास्टिलेजा ने लुका जिदान की हिचकिचाहट का पूरा फायदा उठाकर यह गोल दागा। जिनेदिन जिदान के 20 वर्षीय बेटे लुका का रीयाल की तरफ से यह पदार्पण मैच था।