(Credit : Cristiano Ronaldo Instagram)
Cristiano Ronaldo Youtube Channel : ग्लोबल आइकॉन और सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत में तो कई रिकॉर्ड अपने नाम करते आए हैं लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और बड़ा रिकॉर्ड आने नाम कर लिया है। हालही में रोनाल्डो ने अपना यूट्यूब चैनल लांच किया है जिसका नाम है UR, उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी और लांच करने के सिर्फ 90 मिनट बाद उनके 10 लाख से ज्यादा subscribers हो गए। यह YouTube के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने इतनी तेज गति से इतने कम समय में इतने ज्यादा subscribers पाए हों।