फुटबॉल के फैन्स ही नहीं बल्कि कई बड़े खिलाड़ी भी रोनाल्डो के इस गोल की तारीफ कर रहे हैं। अखबारों, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनके इस हैरतअंगेज गोल की चर्चा हो रही है। रोनाल्डो का यह गोल इस कदर हैरतअंगेज था कि कोई देखने वाला इसे देख अपने दांतों तले अंगुली चबा ले। रोनाल्डो के इस गोल की तारीफ बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स ने भी की है।
समाचार पत्र ने अंदर रोनाल्डो को 'डी स्टेफानो 2.0' टाइटल देकर इस बात को भी हाई लाइट किया है कि रियल मैड्रिड की टीम जुवेंटस से 1962 से नहीं हारी है। 1962 में रियल मैड्रिड के खिलाड़ी अल्फ्रेडो डी स्टेफानो ने मैच का एकमात्र गोलकर अपने क्लब को जीत दिलाई थी। डी स्टेफानो को रियल मैड्रिड के महान प्लेयर्स में गिना जाता है। रोनाल्डो के कारण ही रियल मैड्रिड ने क्वॉटर फाइनल के पहले चरण में जुवेंटस को 3-0 से हरा दिया।
रोनाल्डो ने पहला गोल तीसरे ही मिनट में कर दिया था, फिर उसके बाद आखिरी मिनटों में उन्होंने टीम के लिए दूसरा गोल दागा। उनके इस सत्र में अब 14 गोल हो गए हैं। रियल के लिए 2018 में सभी गेम्स में रोनाल्डो के 23 गोल हो गए हैं। रोनाल्डो चैंपियंस लीग के लगातार दस मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
(Photo and Video Courtesy : twitter)