अन्य टीमों की तरह चैंपियन मैड्रिड की इस बार शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले सत्र में ब्राजील के सांतोस के लगातार 73 मैचों को जीतने के 54 वर्ष पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली जिनेदिन जिदान की मैड्रिड इस बार उतने जोश में दिखाई नहीं दी। पांच मैचों के निलंबन के बाद सत्र का अपना पहला ला लीगा मैच खेल रहे रोनाल्डो ने मैच में बनाए गए गोल के सभी मौके बेकार कर दिए।