क्रोएशिया के स्टार फुटबॉलर मारियो मांडजुकिक ने लिया अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास

गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (09:51 IST)
फीफा वर्ल्ड कप उप-विजेता क्रोएशिया के स्टार फुटबॉलर मारियो मांडजुकिक ने 32 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। क्रोएशिया के राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ने यह जानकारी दी।
 
 
महासंघ द्वारा जारी पत्र में मांडजुकिक ने कहा कि मुझे लगता है कि अब मेरे लिए समय आ गया है। मैंने क्रोएशिया के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और क्रोएशिया फुटबॉल की सबसे बड़ी सफलता में मैंने योगदान दिया। मांडजुकिक के अतिरिक्त समय में दागे गोल की बदौलत क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया था। 
 
मांडजुकिक ने कहा कि विश्व कप फाइनल में फ्रांस के खिलाफ 2-4 की हार से उपविजेता बनने से उन्हें नई ऊर्जा मिली, लेकिन उनके लिए यह बड़ा फैसला लेना आसान भी हो गया।
 
मानजुकिच ने क्रोएशिया की ओर से 89 मैचों में 33 गोल दागे और डेवर सूकर के बाद वह देश के सबसे सफल खिलाड़ी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी