हरिका का दिल टूटा, विश्व चैंपियनशिप में तीसरा कांस्य

रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (17:22 IST)
तेहरान। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. हरिका को रविवार को यहां विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल टाईब्रेक में चीन की टेन झोंग्यी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी और इस प्रतियोगिता में तीसरे कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा।


हरिका ने टाईब्रेकर में कई मौके गंवाए जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। फाइनल में अब झोंग्यी का सामना उक्रेन की अन्ना मुजिचुक से होगा। हरिका ने टाईब्रेकर की पहली बाजी में जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने सिर्फ 17 चालों में जीत दर्ज की। उन्होंने दूसरी बाजी में गलती की और ड्रॉ की स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवा दिया।
 
दूसरे टाईब्रेक में हरिका ने काले मोहरों से खेलते हुए पहली बाजी गंवाई लेकिन दूसरी बाजी जीतकर एक बार फिर स्कोर बराबर कर दिए। झोंग्यी ने हालांकि इसके बाद ब्लिट्ज बाजी 99 चालों में जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। झोंग्यी ने 5-4 से जीत दर्ज की। हरिका ने प्रतियोगिता में तीसरी बार कांस्य पदक जीता। इससे पहले 2012 और 2015 में भी उन्हें कांस्य पदक मिला था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें