गाड़ी चलाते हुए फोन का इस्तेमाल करने के लिए बैकहम पर छह महीने का प्रतिबंध

गुरुवार, 9 मई 2019 (20:45 IST)
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बैकहम ने गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना स्वीकार किया है जिससे इस फुटबॉलर को गुरुवार को ब्रिटेन में गाड़ी चलाने से छह महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया। 
 
बैकहम को तब आरोपी बनाया गया था जब एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने पिछले साल लंदन के वेस्ट एंड में गाड़ी चलाते हुए 43 साल के बैकहम को फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा। 
 
बैकहम ने इसके बाद अपना अपराध स्वीकार किया कि 21 नवंबर को ग्रेट पोर्टलैंड स्ट्रीट पर अपनी 2018 बेंटले चलाते हुए वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। 
 
बीबीसी की खबर के अनुसार दक्षिण पश्चिम लंदन की ब्रोम्ले मजिस्ट्रेट अदालत को बताया गया कि बैकहम को वेस्ट एंड में ग्रेट पोर्टलैंड स्ट्रीट पर गाड़ी चलाते हुए घुटने के पास हाथ में किसी उपकरण को चलाते हुए देखा गया। 
 
बैकहम पर इसके अलावा 750 पौंड का जुर्माना भी लगाया गया और उन्हें सात दिन के भीतर मामले की लागत के तौर पर 100 पौंड और 75 पौंड की सरचार्ज फीस भी देने को कहा गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी