भारतीय कप्तान आनंद अमृतराज ने ड्रॉ को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शीर्ष एकल खिलाड़ी, जो स्पेन के खिलाफ चोटों के कारण नहीं खेल सके थे, भी इस बार वापसी करेंगे।
अमृतराज ने कहा कि हमारे लिए यह अच्छा है कि हम अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस बार यूकी भांबरी और सोमदेव देवबर्मन भी टीम में वापसी करेंगे। अभी मुकाबले में कुछ महीने का समय बचा है। मैं इस बारे में भारतीय टेनिस संघ (आईटा) के साथ बात करूंगा और सही जगह और कोर्ट को लेकर हम चर्चा करेंगे। (वार्ता)