रियो पैरालंपिक में दीपा मलिक ने शॉट पुट में जीता रजत

मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (00:23 IST)
रियो डि जेनेरियो। भारत की दीपा मलिक ने रियो पैरालंपिक 2016 की महिलाओं की शॉट पुट स्पर्धा में सोमवार को रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया और इसके साथ ही वे पैरालंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। 

दीपा ने शॉट पुट स्पर्धा में अपने छह प्रयासों में 4.61 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता और इसके साथ ही रियो पैरालंपिक में भारत की पदक संख्या को तीन पहुंचा दिया। बहरीन की फतिमा नेधम ने 4.76 मीटर के साथ स्वर्ण जबकि यूनान की दीमित्रा कोरकिदा ने 4.28 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।
                
शॉट पुट के अलावा दीपा ने भाला फेंक और स्वीमिंग में भी हिस्सा लिया था। वे प्रेरक वक्ता भी हैं और उन्होंने तैराकी की कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक भी जीते हैं।
                
गौरतलब है कि इससे पहले ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलू ने स्वर्ण और वरुण भाटी ने इसी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का पदकों का खाता खोला था।

मोदी से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों ने की दीपा की सराहना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर एवं अभिनव बिंद्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने आज इतिहास रचने वाली दीपा मलिक की जमकर प्रशंसा की। दीपा पैरालंपिक खेलों में पदक जीतकर यह कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हो गई हैं।
 
प्रधानमंत्री ने ट्‍विटर पर बधाई देते हुए कहा, ‘शानदार, दीपा। पैरालंपिक में आपके रजत पदक ने राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। बधाइयां।’ महान क्रिकेटर तेंदुलकर ने कहा, ‘पैरालंपिक में लाजवाब प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई दीपा। और बहुत सारी जीत के लिए शुभकामनाएं।’ बिंद्रा ने कहा,‘ बहुत-बहुत बधाई दीपा। आप भारत के लिए एक प्रेरणा हैं।’ (एजेंसियां) 

वेबदुनिया पर पढ़ें