इस साल दीपक ने यासर दोगू में रजत और एशियाई चैंपियनशिप व सासारी टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किए थे। इस तरह उन्हें लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला। लेकिन बजरंग विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए, हालांकि वे विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष पहलवान के तौर पर गए थे।
25 साल के बजरंग के अब 63 अंक हैं। रूस के गाद्जिमुराद राशिदोव ने नूर सुल्तान में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था जिससे वे 65 किग्रा वर्ग में नंबर 1 पहलवान बन गए हैं। 57 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदकधारी रवि दहिया शीर्ष 5 में पहुंचने में सफल रहे। उनके 39 अंक हैं जिससे वे 5वें स्थान पर हैं जबकि राहुल अवारे कांस्य पदक के बूते दुनिया के दूसरे नंबर के पहलवान बन गए हैं।