उन्होंने 2006 आईएएएफ विश्व कप में 400 मीटर रेस में 48.70 सेकंड का समय लेकर खिताब जीता था। 21 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली हॉफ मैराथन-2018 की इवेंट एम्बेसेडर बनने पर खुशी जताते हुए सान्या ने कहा कि मेरे लिए दुनिया की लोकप्रिय हॉफ मैराथनों में शुमार दिल्ली हॉफ मैराथन का एम्बेसेडर बनना गर्व की बात है।