दिल्ली इंटरनेशनल चैस में 77,77,777 की पुरस्कार राशि

सोमवार, 8 जनवरी 2018 (22:21 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार से शुरु होने वाले 16वें इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर शतरंज ओपन में इस बार रिकॉर्ड 77,77,777 रुपए की कुल पुरस्कार राशि रखी गई है। दिल्ली शतरंज संघ की ओर से यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले तीन ए, बी और सी वर्गों में खेले जाएंगे।


टूर्नामेंट में पूरे देश से करीब 2000 से अधिक प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इसके अलावा इसमें 29 देशों के भी शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे। टूर्नामेंट में गत वर्ष 28 देशों के खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट के ए वर्ग में भारतीय इतिहास में यह पहली बार होगा जब 2700 से अधिक की ईएलओ रेटिंग के खिलाड़ी क्लासिक ग्रैंड मास्टर ओपन में हिस्सा लेंगे।

अजरबेजान के ग्रैंड मास्टर आर्कादिज नैदिश्च को टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई है, जिनकी ईएलओ रेटिंग 2701 है। भारतीय चुनौती का दारोमदार तीसरी वरीयता प्राप्त अर्जुन अवार्डी अभिजीत गुप्ता के कंधों पर रहेगा जिनकी ईएलओ रेटिंग 2610 है। टूर्नामेंट के ए वर्ग में 10 राउंड के मुकाबले होंगे जबकि बी और सी वर्ग में नौ-नौ राउंड के मुकाबले होंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी