दिल्ली ने जीता सेमीफाइनल का पहला चरण

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015 (23:40 IST)
नई दिल्ली। स्टार फारवर्ड खिलाड़ी रॉबिन सिंह के 42 वें मिनट में किए गए दमदार गोल की बदौलत दिल्ली डायनामोज एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे सत्र में सेमीफाइनल के पहले चरण में शुक्रवार को लीग चरण में शीर्ष पर रही एफसी गोवा पर 1-0 की रोमांचक जीत दर्ज की।
 
यहां खचाखच भरे अपने घरेलू मैदान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बुलंद इरादों के साथ उतरी दिल्ली की टीम ने अपने प्रशंसकों को निराश न करते हुए न केवल शानदार जीत दर्ज की बल्कि आईएसएल के इतिहास में एफसी गोवा के खिलाफ कभी जीत दर्ज न कर पाने का अपना रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया।
 
दोनों टीमों के बीच कड़े संघर्ष के बीच शुरू हुए इस मैच में 42 वें मिनट में दिल्ली के स्टार फारवर्ड रोबिन सिंह ने अपनी छवि के अनुरूप खेल दिखाते हुए एंडरसन चिकाओ के बेहतरीन क्रास पर शानदार हैडर जड़ते हुए अपना और टीम का खाता खोल दिया। पहला हॉफ दिल्ली ने 1-0 से अपने नाम किया।
 
दूसरे हाफ में भी जबरदस्त टक्कर के बीच दोनों टीमों के पास गोल करने के कई अवसर आए लेकिन अंतत: दिल्ली के लिए 42 वें मिनट में किया गया गोल ही निर्णायक साबित हुआ और दिल्ली ने बेहतरीन जीत अपने नाम की।
 
दिल्ली को अपने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 15 दिसंबर को एफसी गोवा के खिलाफ भिड़ना है और इसमें ड्रा या जीत उसे फाइनल में पहुंचा देगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें