ला लीगा फुटबॉल में चोटिल गोडिन के गोल से एटलेटिको मैड्रिड जीता
रविवार, 11 नवंबर 2018 (13:36 IST)
मैड्रिड। डिएगो गोडिन चोटिल होने के बावजूद आधे घंटे तक खेले और 91वें मिनट में उनके विजयी गोल की बदौलत एटलेटिको मैड्रिड ने 2 बार पिछड़ने के बाद वापसी कर ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में एथलेटिक बिलबाओ को 3-2 से शिकस्त दी।
शनिवार को हुए इस मैच के 64वें मिनट में गोडिन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इनाकी विलियम्स ने 36वें और 64वें मिनट में गोल कर बिलबाओ को 2-1 से आगे कर दिया था, पर एटलेटिको के कप्तान ने मैदान पर रहने का फैसला किया।
इसके बाद रोड्रिगो ने एटलेटिको के लिए 80वें मिनट में बराबरी का गोल किया जिसके लिए वीएआर की मदद लेनी पड़ी। एटलेटिको के लिए पहला गोल थॉमस पार्टे ने 61वें मिनट में किया। (भाषा)