'फुटबॉल कानक्लेव' शुरू करेंगे मेराडोना

मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (00:16 IST)
कोलकाता। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मेराडोना तीन अक्टूबर को मौजूदा और पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ियों जैसे बाईचुंग भूटिया, सुनील छेत्री और आईएम विजयन की उपस्थिति में 'फुटबॉल कानक्लेव' की शुरुआत करेंगे।
 
'गोल 2017' के पहले सत्र में देश के शीर्ष मौजूदा और पूर्व फुटबॉलर तथा जानीमानी हस्तियां एक साथ एकजुट होंगी। दिन की शुरुआत पूर्व खेलमंत्री विजय गोयल के सत्र से शुरू होगी। इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और एटीके के सह मालिक के सौरव गांगुली का सत्र होगा जिसमें वह अपने फुटबॉल के प्रति लगाव के बारे में बात करेंगे।
 
भारत के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन, एटीके मुख्य कोच और स्टार मैनचेस्टर यूनाइटेड के फारवर्ड टेडी शेरिंघम, जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच स्टीव कोपेल, एटीके के पूर्व कोच एंटोनियो हबास, विजयन, जो पॉल अंचेरी और सुभाष भौमिक भी इस सत्र में शिरकत करेंगे।
 
इंडियन सुपर लीग टीम के मालिक रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और जान अब्राहम भी सत्र में हिस्सा लेंगे। मेराडोना शहर के दूसरे दौरे में पांच अक्‍टूबर को बारासात के आदित्य स्कूल ऑफ स्पोटर्स एरिना में 'यूनिटी-डिएगो बनाम दादा' मैच में गांगुली के खिलाफ उतरेंगे। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें