जोकोविच ने जीता रोजर्स कप खिताब

सोमवार, 1 अगस्त 2016 (09:09 IST)
टोरंटो। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी के खिलाफ अपनी जीत का शत प्रतिशत रिकार्ड बरकरार रखते हुए उन्हें रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में 6-3,7-5 से शिकस्त देकर चौथी बार रोजर्स कप का खिताब अपने नाम कर लिया। 
         
29 वर्षीय जोकोविच पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने चार बार रोजर्स कप का खिताब जीता है। इस खिताब के साथ ही उन्होंने इस वर्ष अपने खिताबों की संख्या सात कर ली है। इस जीत के साथ ही जोकोविच का निशिकोरी के खिलाफ करियर रिकार्ड 9-0 का हो गया है। 
 
सर्बिया के इस खिलाड़ी ने अब तक 12 ग्रैंड स्लेम जीते हैं। इनमें इस वर्ष फ्रेंच ओपन तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन भी शामिल हैं। वहीं महिला वर्ग में पांचवीं सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमेरिका की मेडीसन केईस को 7-6, 6-3 से हराकर रोजर्स कप महिला टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें