ISL : जमशेदपुर FC ने मोहम्मडन SC को 3-1 से हराया

WD Sports Desk

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (14:13 IST)
Indian Super League : जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) ने इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल मैच में सोमवार को मोहम्मडन एससी (Mohammedan SC) को 3-1 से शिकस्त दी।
 
जमशेदपुर एफसी की जीत में मोहम्मद सनन (Mohammed Sanan) ने 53वें, हावी सिवेरियो (Javier Siverio) ने 61वें और स्टीफन एजे (Stephen Eze) ने 69वें मिनट में गोल किए।

जमशेदपुर की टीम इस जीत से तालिका में 15 अंकों के साथ नौवें से सातवें स्थान पर आ गई है। टीम की नौ मुकाबलों में यहां पांचवीं जीत है।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग नौ मैचों में एक जीत, दो ड्रा और छह हार से पांच अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है।  (भाषा) 


ALSO READ: खेलो इंडिया योजना ने 2781 खिलाड़ियों की पहचान की है, वैश्विक खेल प्रदर्शन को बढ़ाया है: मांडविया

वेबदुनिया पर पढ़ें