4 वर्ष में 379 खिलाड़ी डोप टेस्ट में रहे नाकाम

मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (19:11 IST)
नई दिल्ली। खेलमंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को संसद में बताया कि पिछले चार साल में 379 भारतीय खिलाड़ी डोप टेस्ट में नाकाम रहे हैं। 
गोयल ने लिखित जवाब में पिछले चार साल में राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से मिली सूचना के अनुसार, डोप टेस्ट में विफल रहे खिलाड़ियों की सूची दी। 
 
वर्ष 2013 में 95 खिलाड़ी पॉजीटिव पाए गए, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 95 और 2015 में 120 रहा। इस साल अक्‍टूबर तक 68 खिलाड़ी डोप टेस्ट में विफल रहे। 
 
गोयल ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल विकास आचार संहिता 2011 बनाई, जो तीन जनवरी 2011 से लागू है। सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को इसके प्रावधानों पर अमल करना अनिवार्य है जिसमें डोपिंग जैसे अनैतिक चलन से बचने के लिए सरकारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन शामिल है।  
 
सवाल यह था कि क्या सरकार ने भविष्य में डोपिंग से बचने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल महासंघों को कोई दिशा-निर्देश दिए हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें