आईएएएफ ने 2014 में अपनी हाइपरएंड्रोगेनिजम नीति के तहत उन्हें निलंबित कर दिया था, लेकिन उन्हें खेल पंचाट में अपील दायर की और इस मामले में जीत दर्ज करते हुए वापसी की। हाल में आईएएएफ के संशोधित नियम के तहत दुती हाइपर एंड्रोगेनिजम नीति के दायरे से बाहर रहीं जिससे उन्हें अपना करियर आगे बढ़ाने का मौका मिला। भारत ने एशियाई खेलों की 100 मीटर महिला दौड़ में पिछली बार 1998 में पदक जीता था जब रिचा मिस्त्री कांस्य पदक जीतने में सफल रही थीं। (भाषा)