दर्शकों की संख्या यहां अपनी 90 हजार दर्शक क्षमता को भी पार गई थी जिसके कारण कई लोग मैच नहीं देख सके, वहीं फाइनल में मेजबान देश फ्रांस को पुर्तगाल से 0-1 से हार झेलनी पड़ी, जिसने दर्शकों के गुस्से को और भड़का दिया और देखते ही देखते स्थिति हिंसात्मक हो गई। इससे निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों को यहां आंसूगैस के गोले तक छोड़ने पड़े।
दुनियाभर में सबसे बड़े पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर और फ्रांस की पहचान कहे जाने वाले 'एफिल टॉवर' को इस हिंसा के कारण एहतियातन एक दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। टॉवर के प्रबंधन में जुटी कंपनी के प्रवक्ता ने कहा मौजूदा हालात हमें टॉवर को खोलने की अनुमति नहीं देते हैं। फ्रेंच पुलिस ने भी फाइनल के बाद 40 फुटबॉल प्रशंसकों को गिरफ्तार किया है। (वार्ता)