मडगांव। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में खिताबी मुकाबले में एफसी गोवा को हराकर इस सत्र के चैंपियन बनने वाली चेन्नईयिन एफसी के कप्तान एलेनो ब्लूमर को गोवा पुलिस ने विपक्षी टीम एफसी गोवा टीम के सह-मालिक दत्ताराज सलगांवकर के साथ कथित रूप से झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।