जर्मनी के खिलाफ मिली जीत के बाद इंग्लैंड टीम को मिला बड़ा इनाम, WAGS के साथ मिलेगा समय बिताने का मौका

बुधवार, 30 जून 2021 (18:06 IST)
यूरो कप में जर्मनी के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद से चारों तरफ बस इंग्लैंड टीम के ही चर्चे सुनने को मिल रहे हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड ने अपने सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही इंग्लैंड फुटबॉलर्स को इनाम के तौर पर उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड से मिलने की इजाजत दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी कि इंग्लैंड के फुटबॉलर्स को जर्मनी के खिलाफ जीत के इनाम के तौर पर अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड से मिलने की इजाजत दी जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, मुलाकात सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही होगी। इससे पहले चेक रिपब्लिक के खिलाफ मिली जीत के बाद वेम्बली स्टेडियम में परिवार से मिलने की अनुमति दी थी।

These boys are writing their own history.

The #ThreeLions are #EURO2020 quarter-finalists!  pic.twitter.com/PSHFMOwGXP

— England (@England) June 29, 2021


बीते दिन लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रहीम स्टर्लिग और कप्तान हैरी केन ने दूसरे हाफ में किए गए गोल की बदौलत इंग्लैंड ने पुराने प्रतिद्वंदी जर्मनी को 2-0 से हराकार यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई और दो बार की चैंपियन जर्मनी के सफर यूरो कप में यही समाप्त हो गया।

स्टर्लिग ने 75वें मिनट में गोल किया जबकि केन ने 86वें मिनट में गोल दागते हुए इंग्लैंड को 2-0 से आगे कर दिया। स्टर्लिग का मौजूदा टूर्नामेंट में यह तीसरा गोल रहा और वह इंग्लैंड के लिए इस चैंपियनशिप में अभी तक सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी है।

साल 1966 के बाद से वेम्बली में जर्मनी पर किसी नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड की ये पहली जीत है। क्वार्टर फाइनल में अब इंग्लैंड का सामना 4 जुलाई को युक्रेन से होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी