नई दिल्ली। सोमवार से शुरू होने वाली प्रो रेसलिंग लीग के लिए विदेशी खिलाड़ियों के यहां आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ओलंपिक चैंपियन कनाडा की एरिका वीब और रजत पदक विजेता यूक्रेन की मारिया मामाशुक के अलावा विश्व चैंपियन रूस के मैगोमद कुर्बानालिऊ यहां पहुंच चुके हैं। लीग के आयोजक प्रो स्पोर्टीफाई के अधिकारी और कार्यकर्ता इनकी अगवानी के लिए मौजूद थे।
एरिका वीब इस लीग में 75 किलो वर्ग में अपनी चुनौती रखेंगी। वे मुंबई महारथी टीम से खेलेंगी, वहीं मामाशुक भी इसी वजन वर्ग में उत्तरप्रदेश दंगल की टीम से खेलेंगी। मैगोमद 70 किलो वर्ग में हरियाणा की ओर से चुनौती रखेंगे।
इसके अलावा एनसीआर पंजाब की वैसिलिसा (75 किलो) और ओडुनायो (53 किलो), हरियाणा हैमर्स की ओलंपिक मेडलिस्ट सोफिया मैटसन, मारवा आमरी (58 किलो) और यूपी टीम की एलित्सा यानकोवा वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेडलिस्ट अब्दुल सलाम गाडिसोव (97 किलो) के साथ राजधानी पहुंच चुके हैं।