मिशी बातशुआई ने स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए 78वें, हजार्ड ने 80वें मिनट और यानिक कारस्को ने इंजुरी टाइम के पहले मिनट (90 प्लस 1 मिनट) में गोल किया। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बेल्जियम का सामना लिली में वेल्स से होगा, वहीं दिलचस्प बात है कि हंगरी ग्रुप में शीर्ष पर रहा था। (भाषा)