इस जीत के बाद तुर्की ग्रुप 'एच' में शीर्ष पर पहुंच गया है। फ्रांस को वापसी कर रहे कोच सेनोल गुनेज के मार्गदर्शन में मध्य तुर्की के कोन्या तोरकू एरेना में मेजबान टीम के खिलाफ मैच में कड़ी चुनौती झेलनी पड़ी। तुर्की ने शुरुआत में ही नियंत्रण बैठाते हुए सेनगिज और कान आएहान के गोलों से हॉफ टाइम में ही 2-0 की बढ़त बना ली।
तुर्की ने अभी तक यूरो क्वालीफायर में अल्बानिया को 2-0 से और मोल्दोवा को 4-0 से हराया है जबकि तीसरा मैच फ्रांस जैसी मजबूत टीम से 2-0 से जीत लिया है। तुर्की अब विश्व चैंपियन फ्रांस से अंकों के मामले में बराबरी पर आ गई है और गोलों के अंतर से ग्रुप 'एच' में शीर्ष पर पहुंच गई है, उसने मोलदोवा और आइसलैंड को पीछे छोड़ दिया है।