दो साल पहले ब्राजील में विश्व चैम्पियन बनी जर्मन टीम को पोलैंड ने ग्रुप सी के मैच में गोलरहित ड्रा पर रोका। वहीं इंग्लैंड ने वेल्स को 2-1 से हराया। वेल्स के लिए जेरेथ बेल ने फ्रीकिक पर गोल किया जबकि इंग्लैंड के लिए जैमी वार्डी और डेनियल स्टरिज ने गोल किए।