यूरो कप में आतंकी हमले की आशंका से डरा फ्रांस

बुधवार, 8 जून 2016 (08:16 IST)
पेरिस। फ्रांस में होने वाले यूरो कप को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद मेजबान देश को आतंकी हमले का डर सता रहा है।         
        
10 जून से 10 जुलाई तक होने वाले यूरो कप में लाखों विदेशी पर्यटकों और विश्व भर के मीडिया का जमावड़ा होगा। ऐसे में फ्रांस के कंधों पर टूर्नामेंट के सफल मेजबानी के अलावा पर्यटकों और मीडिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी है।         
         
राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने भी रविवार को सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। राष्ट्रपति ने फ्रांस रेडियो पर कहा, ' दुर्भाग्यवश, सुरक्षा को लेकर अंतिम समय तक हमें इसका डर सताता रहेगा। इसलिए यूरो कप की सफल मेजबानी के लिए हमें सभी आवश्यक कदम उठाने होंगे।' फ्रांस के लिए सबसे बड़ी चुनौती सीरिया और इराक से आने वाले लोगों पर नजर रखना है। यह लोग फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके यूरोप में दाखिल होते हैं और आतंकी जैसी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। 
      
इससे पहले पिछले सप्ताह अमेरिका ने भी फ्रांस में आतंकी हमले की आशंका जताई थी। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा था कि गर्मियों के दौरान यूरोप में अधिक पर्यटक घूमने आते हैं ऐसे में आतंकी हमला होने की आशंका है। फ्रांस ने अपनी मेजबानी में 10 स्थानों पर होने वाले यूरो कप के मैचों की सफल मेजबानी के लिए 90000 पुलिस बलों की तैनाती की है। इसके अलावा 10000 अर्धसैनिक तथा सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें