दुती ने पटियाला से कहा, ‘मुझे जर्मनी में 2 मार्च से अभ्यास सह प्रतिस्पर्धा में भाग लेना था। मुझे यूरोप में कुछ अच्छी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना था ताकि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकूं लेकिन कोरोना वायरस के कारण मेरी योजनाओं पर पानी फिर गया।’
यह पूछने पर कि जुलाई अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का उन्हें कितना यकीन है, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि मैं क्वालीफाई नहीं कर सकूंगी।’
उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना कठिन है क्योंकि क्वालीफिकेशन मार्क 11,15 सेकंड है। यूरोप में प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है जो वहां संभव नहीं है।’