ज्यूरिख। इस धरती के सबसे तेज पुरुष धावक यूसेन बोल्ट अब अपने करियर को विराम देने वाले हैं जिससे विशेषज्ञ एथलेटिक्स की दुनिया में एक खालीपन आने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। विश्व चैंपियनशिप हो या ओलंपिक खेल जमैका के बोल्ट ने हर मंच पर अपना एक अलग मुकाम बनाया और देखते ही देखते इस दुनिया के सबसे तेज फर्राटा धावक बन बैठे।
पिछले तीन ओलंपिक खेलों से लगातार अपनी धाक जमाते आ रहे बोल्ट हालांकि अब इन खेलों को अलविदा कह चुके हैं और अगले महीने विश्व चैंपियनशिप में अपनी आखिरी रेस के लिए उतरेंगे। बोल्ट की इस आखिरी रेस को लेकर अभी से एथलेटिक्स के प्रशंसकों में जुनून देखा जा रहा है लेकिन साथ ही जमैकन धावक की विदाई रेस के बाद ट्रैक एंड फील्ड में निकट भविष्य में उनकी कमी को भरने के लिए कोई और विकल्प सामने दिखाई नहीं दे रहा है।
डोपिंग को लेकर जहां दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी फंसे हुए हैं तो वहीं बोल्ट ने अभी तक अपनी छवि को भी बेदाग रखा है और हमेशा खेलों में पारदर्शिता और ईमानदारी का समर्थन किया है। अगले महीने जब वे पूरी तरह ट्रैक एंड फील्ड को अलविदा कह देंगे, तब भावी धावकों के लिए निश्चित ही वे एक आदर्श होंगे। (वार्ता)