ओलंपिक चैंपियन को हराकर इस भारतीय घुड़सवार ने जीता स्वर्ण पदक
एशियाई खेलों के पदक विजेता भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने बुधवार को हुई स्पर्धा में टोक्यों ओलंपिक 2020 के चैंपियन जुलिया क्रेज्वेस्की को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।
आज यहां एफईआई सीसीआई 3-एस व्यक्तिगत स्पर्धा में फवाद मिर्जा ने अपने घोड़े दजारा 4 के साथ 30.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।जुलिया क्रेज्वेस्की को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।