फेडरेशन कप राष्ट्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट 22 मार्च से
सोमवार, 20 मार्च 2017 (17:52 IST)
कोयंबटूर। फेडरेशन कप राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन यहां 22 मार्च से किया जाएगा जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में 8-8 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी।
मध्य रेलवे (मुंबई), भारतीय वायुसेना, आयकर विभाग, पंजाब पुलिस, इंडियन ओवरसीज बैंक और ओएनजीसी (उत्तराखंड) उन 8 टीमों में शामिल हैं, जो पुरुष वर्ग में हिस्सा लेंगी।
महिला टीमों की पुष्टि मंगलवार को तक हो पाएगी, क्योंकि कुछ राज्यों में राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप के मैच चल रहे हैं। चैंपियनशिप के आयोजन सचिव टी पलानीसामी ने यह जानकारी दी। (भाषा)