40 डिग्री तापमान दिखा राजू चौहान का कबड्‍डी जुनून

सीमान्त सुवीर 
इसे आप कबड्‍डी के प्रति एक जुनून ही कहेंगे कि व्यक्ति एक महीने से सुबह सात बजे से मैदान पर पहुंच जाता है और रात 1 बजे के पहले कभी घर नहीं जाता। राजू चौहान नाम के इस शख्स पर 35 सालों के बाद इंदौर शहर में होने जा रहे फेडरेशन कबड्‍डी टूर्नामेंट को सफल बनाने का ऐसा नशा चढ़ा हुआ है कि महीने भर से वे दोपहर का भोजन तक भूल चुके हैं। बुधवार की भरी दोपहरी में जब सूरज का पारा 40 डिग्री तापमान के पार था, तब भी कबड्‍डी का यह जुनूनी इंसान मल्हार आश्रम पर तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान कर रहा था। 
 
राजू चौहान आयोजन समिति के अध्यक्ष हैं और बिल्डिंग मटेरियल सप्लाय का बिजनेस करते हैं। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के वे भाजपा के नगर महामंत्री रहे और मंडल उपाध्यक्ष भी लेकिन 2013 में विक्रम स्पोर्ट्‍स क्लब के अखिल भारतीय कबड्‍डी टूर्नामेंट से जुड़ने के बाद उनका एक ही मकसद रह गया है कि किसी तरह यह खेल और इसके खिलाड़ी आगे बढ़ें। हालांकि किसी समय वे शौकिया रूप से इंदौर वांडरर्स पर रमेश सेन के मार्गदर्शन में कबड्‍डी खेलते थे। यही शौक अब जुनून में तब्दील हो गया है।
उन्होंने एक विशेष मुलाकात में बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय व नानाजी देशमुख के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वार्ड क्रमांक 3 की विधायक उषा ठाकुर की प्रेरणा से वे 18 से 21 मई तक विधायक फेडरेशन कबड्‍डी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें देश की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें शिरकत कर रही हैं। इस टूर्नामेंट में प्रो. कबड्‍डी के वो सभी सितारा खिलाड़ी मां अहिल्याबाई होलकर की नगरी में अपने जौहर दिखलाते नजर आएंगे, जिन्हें आप अब तक टीवी की छोटी स्क्रीन पर देखा करते थे।
 
चौहान के अनुसार करीब 50 लाख के बजट वाले फेडरेशन कप का खर्च उनके साथी मिलकर उठा रहे हैं। विक्रम स्पोर्ट्‍स के आंगन में हरिओम ग्रुप द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का सहयोगी नगर पालिका निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण भी हैं। बड़े बजट के इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश शासन को भी अपना सहयोग देने के लिए आवेदन किया हुआ है। 
उन्होंने बताया कि फेडरेशन कप के लिए 10 हजार दर्शकों के लिए अस्थायी स्टेडियम का निर्माण किया गया है। टूर्नामेंट के मुकाबले शाम 6 बजे से मल्हार आश्रम पर शुरू होंगे, जो 11 बजे तक चलेंगे। फेडरेशन कप भी चमक दमक से भरपूर रहने वाला है क्योंकि यहां पर प्रो. कबड्डी के तर्ज पर ही विशेष कलरफुल व जगमगाती लाइटें भी लगाई गई हैं। कबड्डी की धुनें भी मैदान पर गूँजेंगी।

मल्हार आश्रम पर दो मेट वाले मैदान बनाए गए हैं और दर्शकों के लिए चारों ओर विशेष बैठक व्यवस्था की गई है। चार एलईडी. वाली विशाल स्क्रीनें भी दर्शकों के लिए लगाई जाएगी, जिसमें रिप्ले सहित मुकाबलों का सीधा प्रसारण होगा। तीन स्क्रीनें स्टेडियम के भीतर रहेगी तथा एक स्क्रीन स्टेडियम के बाहर लगाई जाएगी। 
 
टूर्नामेंट की संयोजक विधायक उषा ठाकुर हैं। प्रतियोगिता समिति में पवन सिंघल, बिरेश तुमराम, पुरुषोत्तम अग्रवाल, रामप्रकाश गौतम, मन्नालाल बिंदोरिया, नितेश अग्रवाल, सिटू छाबड़ा और सुनील ठाकुर हैं। इनके अलावा दिलीप गौड़, दीपक गौड़, मुकेश करवरिया, गोविंद पंवार, निर्मल कुमावत, एलएल बागोरा, नेपाल सिंह और नवीन बिड़ला के साथ पूरी टीम 35 बरस बाद इंदौर में होने जा रहे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई है। इससे पहले मार्च 1982 में फेडरेशन कप चिमनबाग मैदान पर आयोजित किया गया था। 


 
विश्व कप विजेता खिलाड़ी इंदौर बिखेरेंगे जलवा
अनूप कुमार : यू मुंबा प्रो. कबड्‍डी टीम
मनजीत चिल्लर : पुणेरी पल्टन प्रो. कबड्‍डी टीम 
जसवीरसिंह : जयपुर पिंक पैंथर प्रो. कबड्‍डी टीम
मोहित चिल्लर : बेंगलुरु बुल्स प्रो. कबड्‍डी टीम
सुरेन्द्र नादा : यू मुंबा प्रो. कबड्‍डी टीम
नितिन तोमर : पुणेरी पायरेट्‍स प्रो. कबड्‍डी टीम
चरण नाथन : तेलुगु टाइटंस प्रो. कबड्‍डी टीम
संदीप नरवाल : तेलुगु टाइटंस प्रो. कबड्‍डी टीम
दीपक हुड्‍डा : जयपुर पिंक पैंथर प्रो. कबड्‍डी टीम
प्रदीप नरवाल : पटना पायरेट्‍स प्रो. कबड्‍डी टीम
राहुल चौधरी : तेलुगु टाइटंस प्रो. कबड्‍डी टीम
 
स्थानीय स्टार खिलाड़ी महेश गौड़ : फेडरेशन कप में इंदौरियों के लिए आकर्षण का महेश गौड़ रहेंगे। महेश विक्रम स्पोर्ट्‍स के ही खिलाड़ी हैं और मध्यप्रदेश के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्रो. कबड्‍डी लीग के सभी सेशन में पटना पायरेट्‍स टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

पटना पायरेट्‍स की टीम पिछली दो बार की प्रो. कबड्‍डी लगी चैम्पियन है। महेश इस बार के सीजन में बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा बने हैं। नि:संदेह शहर के कबड्‍डी प्रेमियों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा, जब वे अन्य सितारों के साथ ही अपने ही अंगने में खेलने वाले स्टार खिलाड़ी महेश गौड़ की प्रतिभा से रूबरू होंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें