कतर फुटबॉल टीम की इस हरकत से फीफा हुआ नाराज...

बुधवार, 14 जून 2017 (10:46 IST)
दोहा। विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा कतर की राष्टीय टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है क्योंकि उसके खिलाड़ियों ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के लिए तैयारियों के दौरान देश के अमीर का समर्थन करने वाली टी शर्ट पहनीं।
 
खिलाड़ी मंगलवार को दोहा में इस महत्वपूर्ण मैच की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने सफेद रंग की टी शर्ट पहनी थी जिसमें अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का चित्र बना हुआ था।
 
कतर के साथ सउदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के राजनयिक संबंध समाप्त करने के बाद इस छवि का उपयोग कतर के लोग विरोध के तौर पर कर रहे हैं। मिडफील्डर हसन अल हैदोस ने 25वें मिनट में गोल करने के बाद भी यह टी शर्ट हवा में लहराई।
 
फीफा के नियमों के अनुसार टी शर्ट पर किसी भी तरह के गैरमंजूरी प्राप्त राजनीतिक, धामर्कि या व्यावसायिक संदेश देना प्रतिबंधित है। कतर को 2022 विश्व कप की मेजबानी करनी है।
 
इस बीच कतर ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच में 3-2 से जीत दर्ज करके रूस में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की अपनी धुंधली सी उम्मीद बरकरार रखी है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें