लॉंच हुई फीफा विश्वकप में खेली जाने वाली फुटबॉल 'अल रिहला', 8 लाख बिक चुके हैं टिकट

गुरुवार, 31 मार्च 2022 (13:28 IST)
ज्यूरिख: एडिडास ने इस साल के अंत में कतर में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप के लिए आधिकारिक मैच गेंद का अनावरण कर दिया है।

फीफा ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि गेंद का नाम 'अल रिहला' रखा गया है, जिसका अरबी भाषा में अर्थ 'यात्रा या सफर' होता है। इसकी डिजाइन कतर के राष्ट्रीय ध्वज, यहां की संस्कृति, वास्तुकला और अनोखी नौकाओं से प्रेरित है।

32 teams. 1 ball to make their dreams a reality

Introducing Al Rihla, the #OfficialMatchBall of the 2022 #WorldCup

The countdown to Qatar starts now#Qatar2022 | @adidasfootball pic.twitter.com/LauuuVSO8h

— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) March 30, 2022
यह एडिडास की बनाई गई 14वीं ऐसी गेंद है, जिसका इस्तेमाल फीफा विश्व कप के लिए होने जा रहा है। यह अब तक की सबसे तेज गति से भागने वाली गेंद है।

'अल रिहला' का अनावरण इकेर कासिलास, काका, फराह जैफ्री और नौफ अल अंजी जैसे दिग्गजों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, मिस्र के साथ ही साथ दोहा के एस्पायर अकादमी के नई पीढ़ी के कई युवा खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।

यह लॉन्च दुबई, मेक्सिको सिटी, टोक्यो और न्यूयॉर्क सहित दुनिया के 10 बड़े शहरों में 'अल रिहाला' के सफर प्रतीक है, जहां एडिडास अपनी पहुंच में सुधार लाने और स्थानीय समुदायों तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है।

फीफा वर्ल्ड कप के लिए अब तक बिके 8,00,000 से ज्यादा टिकट

इस साल के आखिर में कतर में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के लिए टिकटों की बिक्री के पहले चरण अब तक दुनियाभर 8, 00,000 से अधिक लोगों ने टिकट खरीदी है।

यह जानकारी फीफा की ओर से दी गयी है। फीफा ने कहा, 'प्रशंसकों ने इस साल के अंत में कतर में आयोजित होने वाले विश्व कप के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री के पहले चरण में 8, 04,186 टिकट खरीदी हैं।'फीफा ने कहा है कि अमेरिका, इंग्लैंड, मैक्सिको, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, भारत, ब्राजील, अर्जेंटीना और सऊदी अरब जैसे देशों के लोगों ने मुख्य रूप से टिकट खरीदने में रूचि दिखाई है।

फीफा के मुताबिक फीफा विश्व कप 2022 की ओपनिंग और फाइनल मैच को देखने में ज्यादा लोगों ने रूचि दिखाई है।फीफा ने बताया कि जिन प्रशंसकों को पहले चरण में टिकट नहीं मिल पाया है, उन्हें 5 अप्रैल को फीफा की वेबसाइट पर अगले रैंडम सिलेक्शन ड्रॉ सेल अवधि' के दौरान इसके लिए आवेदन करने का एक और मौका मिलेगा।

फीफा ने बताया है कि टूर्नामेंट के लिए अधिकांश स्लॉट अब बुक हो चुके हैं। विश्व कप के लिए अंतिम ड्रा शुक्रवार को होगा, जहां टीमों को समूहों में विभाजित किया जाएगा।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी