दक्षिण कोरियाई धनकुबेर चुंग भी फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में

सोमवार, 17 अगस्त 2015 (17:33 IST)
पेरिस। दक्षिण कोरिया के अरबपति चुंग मोंग जून भी फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं  जिन्होंने निवृतमान अध्यक्ष सेप ब्लैटर की आलोचना करते हुए 4 साल के भीतर फीफा को भ्रष्टाचारमुक्त  बनाकर उसकी छवि में सुधार का वादा किया।
 
फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष 63 बरस के चुंग ने यहां कहा कि फीफा आज जबर्दस्त संकट के दौर से गुजर  रहा है। ऐसे में फीफा अध्यक्ष का संकटमोचक और सुधारक होना जरूरी है तथा फीफा इसलिए भ्रष्टाचार से  घिर गया, क्योंकि 40 साल से एक ही व्यक्ति (ब्लैटर) के हाथ में इसकी कमान है।
 
उन्होंने कहा कि मैं फीफा को 4 साल में बदल सकता हूं। यह दुनिया के फुटबॉलप्रेमियों से मेरा वादा है।  दशकों से भ्रष्टाचार झेलने के बाद अब फीफा को ऐसे अध्यक्ष की जरूरत है, जो पारदर्शिता और जवाबदेही  ला सके।
 
फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में युएफा अध्यक्ष माइकल प्लातिनी, ब्राजील के महान फुटबॉलर जिको,  लाइबेरिया फुटबॉल संघ के प्रमुख मुसा बिलिटी और जोर्डन के शहजादे अली बिन अल हुसैन शामिल हैं।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें