फीफा ने बताया कि 12 करोड़ डॉलर की गिरावट कोरोना के असर को प्रतिबिंबित करती है, लेकिन फीफा ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि 2019-22 के लिए फुटबॉल में निवेश में कोई बदलाव नहीं होगा। केवल कम राजस्व की भरपाई के लिए व्यय बजट में कटौती की जाएगी।
वहीं फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने संकट की इस घड़ी में फुटबॉल समुदाय को अपना समर्थन देने का वादा किया है। उन्होंने कहा, हम चीजों को जल्दी और निर्णायक रूप से संभालने में सक्षम रहे हैं। हमने 1.5 अरब डॉलर के वैश्विक मूल्य के लिए कोविड-19 राहत योजना तैयार की है जो अपने आप में अभूतपूर्व है।
इस योजना को जून में मंजूरी मिलने के बाद फीफा को 150 सदस्यों से मदद मांगने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।फीफा अध्यक्ष ने कहा, फीफा संकट का सामना नहीं कर रहा है, लेकिन फुटबॉल इस समय संकट से जरूर जूझ रहा है। वित्तीय मदद वहां पहुंच रही है जहां उसे पहुंचना चाहिए।