कोस्टारिका से भिड़ने के लिए तैयार है जर्मनी

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (15:23 IST)
मडगांव। अब तक फीफा अंडर-17 विश्व कप का खिताब जीतने में नाकाम रही जर्मनी की टीम पहली बार जूनियर स्तर पर चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए भारत में चल रहे इस फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शनिवार को यहां कोस्टारिका से भिड़ेगी।
 
जर्मनी 10 बार इस टूर्नामेंट में उतर चुका है लेकिन उसने अब तक खिताब नहीं जीता है, लेकिन वह इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए प्रतिबद्ध है। उसकी टीम परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए पहले ही यहां पहुंच गई थी। पिछले 4 दिन से उसने अभ्यास सत्र के दौरान योग भी किया। जर्मनी के मुख्य कोच क्रिस्टियन वुक ने कहा कि उनकी टीम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान देगी और उनकी टीम का पहला लक्ष्य नॉकआउट में जगह बनाना है।
 
वुक ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य कोस्टारिका, ईरान और गिनी पर जीत दर्ज करके ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट में जगह बनाना है। हमारे पास जॉन फिएटे आर्प, इलियास अबोचाबाका और डेनिस जास्ट्रजेम्बस्की जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं, जो भविष्य में थॉमस मुलेर और टोनी क्रूस की जगह ले सकते हैं। कोस्टारिका की टीम 3 अक्टूबर को गोवा पहुंची और वह यहां पहुंचने वाली आखिरी टीम थी। उसने पिछले 2 दिनों से अलग-अलग मैदान पर अभ्यास किया।
 
उसकी टीम इस टूर्नामेंट में 10वीं बार उतरेगी। उसका सबसे सफल अभियान 2001 से 2007 के बीच रहा। तब वह प्रत्येक मौके पर नॉकआउट चरण में पहुंची थी। कोस्टारिका ने मध्य अमेरिका क्वालीफाइंग प्रतियोगिता की मेजबानी की थी और उसमें चारों मैच जीते थे। इस तरह से उसने कॉनकाफ अंडर-17 चैंपियनशिप में शानदार फॉर्म के साथ प्रवेश किया था।
 
उसने ग्रुप चरण में क्यूबा, कनाडा और सूरीनाम को हराकर क्लासिफिकेशन दौर में जगह बनाई। हालांकि उसे बाद में चैंपियन बने मैक्सिको के हाथों 1-6 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। कोस्टारिका की टीम पनामा पर 2-1 से जीत से दूसरे स्थान पर रही और इस तरह से उसने भारत के लिए अपना टिकट भी पक्का किया।
 
टीम के कोच कामाचो विकेज को उम्मीद है कि उनकी टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी शनिवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी