फीफा विश्व कप : मैक्सिको का सामना करने को तैयार ईरान

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (17:56 IST)
मडगांव। ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत एशियाई दिग्गज ईरान मंगलवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप में मैक्सिको के खिलाफ इस लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा।
 
ईरान ने गिनीया को 3-1 से, जर्मनी को 4-0 से और कोस्टारिका को 3-0 से हराकर ग्रुप 'सी' में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया। चौथी बार टूर्नामेंट में खेल रहे ईरान के इरादे पहली बार अंतिम 8 में पहुंचने के हैं। उसे हालांकि मंगलवार के मैच में डिफेंडर और कप्तान मोहम्मद गोबेशावी की कमी खलेगी जिसे कोस्टारिका के खिलाफ टूर्नामेंट का दूसरा पीला कार्ड मिल गया।
 
कोच अब्बासी ने कहा कि हम एक टीम के रूप में खेलेंगे, जैसा कि खेलते आए हैं। मैक्सिको के खिलाड़ी दमखम और रफ्तार में काफी तेज हैं लिहाजा चुनौती आसान नहीं होगी।
 
2 बार की चैंपियन मैक्सिको की टीम अपेक्षा के अनुरूप खेल नहीं दिखा सकी है। ग्रुप 'एफ' में तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद उसने तीसरे स्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उसने इराक से 1-1 से ड्रॉ खेला, इंग्लैंड से 2-3 से हारी और चिली से गोलरहित ड्रॉ खेला। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें