फीफा विश्वकप का आयोजन देश में पहली बार हो रहा है, जिसकी शुरुआत छह अक्टूबर से होगी। मेज़बान भारतीय टीम को टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' में शामिल किया गया है, जहां उसके साथ अमेरिका, कोलंबिया, घाना की टीमें हैं।
फीफा टूर्नामेंट में अपनी सबसे मजबूत टीम उतारने के उद्देश्य से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अंडर-17 खिलाड़ियों को कई विदेशी दौरों पर भेजा जहां उन्होंने मेसेडोनिया, सर्बिया और बेनेफिका जैसी टीमों के साथ मुकाबले खेले। भारतीय टीम ने मैक्सिको में चार राष्ट्रों के टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया जहां उन्होंने मैक्सिको और कोलंबिया की टीम से मैच हारे लेकिन चिली से 1-1 से ड्रा खेलकर सभी को चौंका दिया। (वार्ता)